पीएम मोदी ने 1000 दीदियों को दी 10 हजार करोड़ की सौगात


पीएम मोदी ने 1000 दीदियों को 10 हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सशक्त महिला-विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया. सशक्त महिला विकसित भारत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने 1 हजार नमो दीदियों को ड्रोन सौंपे. कार्यक्रम में कृषि ड्रोन का संचालन सिखाया गया. आपको बता दें कि ये ड्रोन फसलों की निगरानी, कीटनाशक-उर्वरकों का छिड़काव और बीज बोने जैसे कार्यों में मददगार होंगे.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उन ‘लखपति दीदियों’ को भी सम्मानित किया जिन्होंने दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से सफलता हासिल की है. और वे अन्य स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को भी उनके उत्थान के लिए मदद और प्रेरित कर रहे हैं।
स्वयं सहायता समूहों को 10 हजार करोड़ रुपये वितरित किये गये
पीएम मोदी ने आज स्वयं सहायता समूहों को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का आवंटन भी किया. यह राशि सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज कैम्प एवं सब्सिडी के तहत कम ब्याज दरों पर पूंजीकरण सहायता के रूप में दी गई थी। सरकार की योजना देश के 15 हजार स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने की है, जिसकी मदद से महिलाएं ग्रामीण इलाकों में फसल समीक्षा, कीटनाशक छिड़काव और बीज रोपण का काम कर सकेंगी।
महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस
नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना के बारे में भारत सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा. इस योजना से कृषि की लागत कम हो सकती है. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। दरअसल, 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में ड्रोन दीदी योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. वहीं 2023 में इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए. ये पैसा पिछले साल से 2.5 गुना ज्यादा है.